Bokaro News : महिला से एक लाख के जेवरात की ठगी
Bokaro News : नावाडीह प्रखंड अंतर्गत मुंगो गांव निवासी बोधराम महतो की पत्नी खेमिया देवी से चार ठग एक लाख रुपये के सोने के जेवरात लेकर फरार हो गये.
बेरमो. नावाडीह प्रखंड अंतर्गत मुंगो गांव निवासी बोधराम महतो की पत्नी खेमिया देवी से चार ठग एक लाख रुपये के सोने के जेवरात लेकर फरार हो गये. महिला अपने घर के बाहर खड़ी थी. इसी दौरान दो बाइक से चार अज्ञात लोग पहुंचे और अपने आप को बर्तन साफ करने वाला बताया. महिला उसके झांसे में आ गयी और चारों को अपने घर ले गयी. घर के सारे बर्तन निकाल कर सफाई करायी. ठगों ने सोना व चांदी के जेवरात की भी सफाई करने की बात कही. महिला ने सोना की दो जोड़ा कानबाली व एक चेन सफाई करने के लिए दी. इस दौरान ठगों ने चालाकी से जेवर अपने पास रख लिये और महिला को एक पाॅलिथीन देते हुए उसे कुछ देर बाद खोलने की बात कही. इसके बाद चारों ठग चले गये. थोड़ी देर बाद जब महिला ने पाॅलिथीन को खोला तो उसमें कुछ नहीं था. महिला ने इसकी जानकारी घरवालों और पड़ोस के लोगों को दी. बाद घटना की जानकारी नावाडीह थाना में दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
