Bokaro News : बच्चों से भरा वाहन चहारदीवारी से टकराया

Bokaro News : गांधीनगर थाना क्षेत्र की हिलटॉप कॉलोनी में एक स्कूल वैन (जेएच 10 एएस 3152) लुढ़क कर क्वार्टर की चहारदीवारी से टकरा गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | April 30, 2025 10:48 PM

गांधीनगर. गांधीनगर थाना क्षेत्र की हिलटॉप कॉलोनी में बुधवार की सुबह एक स्कूल वैन (जेएच 10 एएस 3152) लुढ़क कर क्वार्टर की चहारदीवारी से टकरा गया. वैन में आठ-10 विद्यार्थी कार्मल स्कूल करगली जाने के लिए सवार थे. क्वार्टर करगली कोलियरी के ओवरशियर शाहिद उमर का है. चहारदीवारी का एक बड़ा हिस्सा टूट कर गिर गया. 1000 लीटर का प्लास्टिक पानी टंकी भी क्षतिग्रस्त हो गया. विद्यार्थियों की चीख पुकार सुन कर कॉलोनी के लोग जुटे और उन्हें फंसे वैन से बाहर निकाला. जानकारी के अनुसार वैन ढलान के पास खड़ा था और ड्राइवर बच्चों को लाने गया था. इसी दौरान वैन लुढ़कने लगा. यह देख ड्राइवर ड्राइविंग सीट पर बैठ गया, लेकिन संतुलन नहीं बन पाया और घटना हो गयी. शाहिद ने बताया कि उस वक्त परिवार के बच्चे व अन्य लोग क्वार्टर के अंदर थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है