Bokaro News : जेपीएससी परीक्षा में सफल अभ्यर्थी को किया सम्मानित
Bokaro News : जेपीएससी परीक्षा में सफल कल्याणी के सुमित कुमार को बेरमो एसडीएम ने सम्मानित किया.
तेनुघाट, जेपीएससी परीक्षा में 90वां रैंक लाने वाले कल्याणी निवासी सुमित कुमार और उनके पिता कौशल किशोर सिंह को बेरमो एसडीएम मुकेश मछुवा ने मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय में सम्मानित किया. पिता ने कहा कि बेटे की कामयाबी पर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. सुमित ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा बीआरएल भंडारीदह से की. आगे की पढ़ाई मगध यूनिवर्सिटी बिहार से की. मौके पर अधिवक्ता संघ के महासचिव वकील प्रसाद महतो, संतोष नायक, संतोष श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.
डीएवी नेशनल गेम्स में पदक जीतने वाले विद्यार्थी पुरस्कृत
ललपनिया. डीएवी स्कूल टीटीपीएस ललपनिया में मंगलवार को डीएवी नेशनल गेम्स के क्लस्टर लेवल में पदक जीतने वाले स्कूल के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया. प्राचार्य तन्मय बनर्जी ने इन्हें मेडल और प्रमाण पत्र दिया. खेल प्रशिक्षक अजमल हुसैन की भी सराहना की. पदक जीतने वालों में राजन राज मरांडी, अभिषेक कुमार पाठक, वकील अंसारी, मो इंतेशाब, मोहम्मद रेहान, वर्तिका रानी, हेमलता मुर्मू, लक्ष्मी, सानू गुप्ता, कुमारी निशा, सुदर्शन हांसदा, प्रशांत तूरी, निशांत कुमार, अजय केवट आदि शामिल हैं. पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षक श्रीराम निवास रॉय, रणजीत कुमार सिंह, संदीप कुमार, पारितोष पाणिग्रही, विश्वजीत साहू, मनोज कुमार शास्त्री, मनोज कुमार सिंह, बैजनाथ साव, मधु कुमारी, ज्योति कुमारी, नेहा रानी, अंजन सिंह, भुवनेश्वर महतो, भास्कर यादव मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
