Bokaro News : बोकारो थर्मल में शार्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, 50 हजार का नुकसान

Bokaro News : दुकान से धुआं निकलता देख लोगों ने दी सूचना

By MANOJ KUMAR | March 21, 2025 1:12 AM

Bokaro News : बोकारो थर्मल रेलवे क्रॉसिंग के समीप स्थित एस पाल जेनरल राशन दुकान में गुरुवार की सुबह नौ बजे शार्ट सर्किट से आग लग जाने से हजारों का नुकसान हुआ है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दुकान के मालिक सुजल पाल गुरुवार की सुबह दुकान खोलने के बाद लाइट जलाकर किसी काम से बाजार चले गये. इसी दौरान आस-पास के लोगों ने दुकान से धुआं निकलता देखकर श्री पाल को खबर की. दुकान मालिक ने पहुंच कर शिबू पाल सहित अन्य लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. इसी बीच सूचना पाकर सीआइएसएफ फायर की टीम भी आ गयी, परंतु तब तक आग पर काबू पा लिया गया था. दुकान के मालिक ने बताया कि आग लगने से दुकान का मीटर, वायरिंग, डीप फ्रीजर मशीन सहित लगभग पचास हजार रुपये का नुकसान हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है