Bokaro News : चलती बाइक में लगी आग, चालक झुलसा

Bokaro News : चतरोचटी थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्रीखुर्द पंचायत के बासोवार और कर्री जंगल के बीच सड़क में चलती बाइक में अचानक आग लग गयी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | June 11, 2025 11:11 PM

ललपनिया, चतरोचटी थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्रीखुर्द पंचायत के बासोवार और कर्री जंगल के बीच सड़क में चलती बाइक में अचानक आग लग गयी. चालक बड़की चिदरी पंचायत के चिलगो निवासी हरदेव महतो (35 वर्ष) झुलस गया और बाइक पूरी तरह जल गयी. जानकारी के अनुसार हरदेव महतो बुधवार को दिन लगभग साढ़े तीन बजे बोकारो थर्मल से घर बाइक से लौट रहा था. इसी बीच अचानक बाइक में आग लग गयी. उनके कपड़े में भी आग लग गयी तो वह बाइक को छोड़ कर गिर पडा. आसपास के लोगों ने उसे कपड़ों में लगी आग बुझायी. लेकिन उसका पैर झुलस गया. लोगों ने बाइक में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन बाइक की पेट्रोल टंकी में भी आग पकड़ चुकी थी. काफी देर तक बाइक जलती रही. हरदेव महतो प्राथमिक इलाज कराने के बाद घर चले गये. उन्होंने बताया कि आग कैसे लगी, पता नहीं है. दो दिन पहले ही बोकारो थर्मल में बाइक की मरम्मत करायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है