Bokaro News : डीसी, एसपी व थानेदार की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

Bokaro News : आपसी झगड़े को दूसरा रंग देने की कोशिश

By MANOJ KUMAR | April 7, 2025 1:08 AM

Bokaro News : बोकारो सेक्टर-1 के विकास नगर के समीप भर्रा को जोड़ने वाली पुल के पास दो युवकों की नादानी रविवार को एक बड़े हादसे में तब्दील हो जाती. मामले की जानकारी मिलते ही बीएस सिटी थानेदार सुदामा कुमार दास तुरंत एक्शन में आ गये. विकास नगर के पास से दोनों युवकों को पकड़ लिया. मामले की जानकारी पाकर डीसी विजय जाधव, एसपी मनोज स्वर्गियारी, एसी मुमताज अंसारी, बीडीओ चास प्रदीप कुमार, सिटी डीएसपी आलोक रंजन, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह, चीरा चास इंस्पेक्टर चंदन कुमार दुबे सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस की वरीय पदाधिकारी बड़ी संख्या में सेक्टर वन विकास नगर व भर्रा को जोड़ने वाले पुल के पास पहुंच गये. डीसी व एसपी ने घटना की पूरी जानकारी इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास से ली. बताया गया कि दो लड़के आपस में उलझ गये थे. इस आपसी झगड़े को दूसरा रंग देने की कोशिश की जा रही थी. इसके बाद सभी वरीय प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी चीरा चास थाना क्षेत्र के कई मुहल्लों का भ्रमण किया. बड़ी संख्या में पुलिस बल क्षेत्र में तैनात कर दिया गया. आम लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने की बात कही गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है