Bokaro News : जमनीजरा गांव में हाथियों के झुंड का उत्पात

Bokaro News : स्कूल की खिड़की तोड़ सामानों को किया क्षतिग्रस्त, दो बोरा चावल चट कर गये

By MANOJ KUMAR | May 30, 2025 1:02 AM

Bokaro News : गोमिया प्रखंड अंतर्गत पचमो पंचायत के झुमरापहाड़ के पास जमनीजरा स्थित नव उत्क्रमित मध्य विद्यालय की खिड़की तोड़ कर बुधवार की रात्रि में हाथियों का झुंड अंदर कमरे में घुसा और वहां रखा मध्याह्न भोजन का दो बोरा चावल चट कर गये. इसके अलावा कमरे में रखी कुर्सी, आलमीरा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. झुंड में शामिल चार हाथियों ने गांव के कई किसानों की बाड़ी में लगी सब्जी को रौंद डाला. ग्रामीणों ने बताया कि रात में भगाने के कुछ देर के बाद पुनः हाथियों का झुंड दुबारा गांव में आ धमका. हालांकि ग्रामीणों ने एकजुट होकर उन्हें जंगल की ओर खदेड़ दिया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामेश्वर महतो ने कहा कि स्कूल में हुए क्षति की सूचना वन विभाग के अधिकारी के अलावा स्कूल प्रबंधन को दी गयी है. अभी भी हाथियों का झुंड गांव से कुछ दूरी पर स्थित जंगल में डेरा डाले हुए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है