Bokaro News : मकोली में चार दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू
Bokaro News : सेंट्रल कॉलोनी मकोली स्थित दुर्गा मंडप ग्राउंड में मंगलवार से चार दिवसीय सेंट्रल कॉलोनी परिवार फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू हुआ.
फुसरो, सेंट्रल कॉलोनी मकोली स्थित दुर्गा मंडप ग्राउंड में मंगलवार से चार दिवसीय सेंट्रल कॉलोनी परिवार फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू हुआ. इसका आयोजन आजाद हिंद क्लब की ओर से किया जा रहा है. प्रदर्शनी मैच में बिहार-11 क्लब ने एस स्टार क्लब सेंट्रल कॉलोनी को 1-0 गोल से हराया. इससे पहले मुख्य अतिथि सीसीएल ढोरी जीएम रंजय कुमार सिन्हा, राकोमयू ढोरी क्षेत्रीय सचिव शिवनंदन चौहान, सांसद प्रतिनिधि अशोक चौहान, कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. जीएम ने कहा कि ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है.
टूर्नामेंट की विजेता टीम को मिलेगा 51 हजार
आयोजन कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि विजेता टीम को 51 हजार रुपया नगद व कप और उप विजेता टीम को 31 हजार रुपया नगद व कप दिया जायेगा. मौके पर महारुद्र सिंह, गुडन चौहान, संतोष चौहान, रविशंकर प्रशाद, गणेश मल्लाह, राहुल चौहान, शशि चौहान, सरोज चौहान, विशाल पासवान, बिनोद चौहान, टिंकू चौहान, अजय बाउरी, महेंद्र चौहान, दीपक बाउरी, राजनंदन चौहान, राहुल चौहान, जितेंद्र कुमार राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
