Bokaro News : फुसरो के व्यवसायी ने दुकान में लगायी फांसी, मौत

Bokaro News : मृतक के पुत्र ने लगाया मकान मालिक व बेरमो पुलिस पर दबाव बनाने का आरोप

By MANOJ KUMAR | March 28, 2025 1:22 AM

Bokaro News : बेरमो थाना क्षेत्र के राम रतन उच्च विद्यालय ढोरी के समीप अनुपम जेनरल स्टोर एवं पूजा भंडार के संचालक 60 वर्षीय मोहन प्रसाद बरनवाल ने गुरुवार को अपने दुकान में ही फांसी लगा ली. यह सूचना मिलते ही उनके छोटे पुत्र कन्हैया वर्णवाल दुकान पहुंच कर अपने पिता को केंद्रीय अस्पताल ढोरी ले गये, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.

घटना की जानकारी पाकर बेरमो पुलिस व काफी संख्या में लोगों ने दुकान पर पहुंच कर जानकारी ली. इसके बाद बरनवाल समाज के कई लोग अस्पताल पहुंचे और परिजनों को ढाढ़स बंधाया. घटना के संबंध में मृतक की पत्नी उषा देवी और पुत्र कन्हैया बरनवाल ने बताया कि मोहन बरनवाल आंबेडकर कॉलोनी क्वार्टर स्थित आवास से करीब 11 बजे दुकान गये और दुकान से एक पुत्र खाना खाने आवास पहुंचा. तभी दोपहर 12 बजे के लगभग किसी ने फोन कर घटना की जानकारी दी. दुकान पहुंचने पर देखा की पिताजी फांसी पर लटके हुए हैं. लोगों की सहायता से उन्हें केंद्रीय अस्पताल ढोरी ले गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी पाकर बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह दलबल के साथ अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली. मृतक अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र, एक पुत्र सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. समाचार लिखे जाने तक शव केंद्रीय अस्पताल की मॉर्चुरी में ही रखा हुआ था.

मृतक के पुत्र कन्हैया बरनवाल ने आरोप लगाया कि उनके पिता मोहन बरनवाल ने मकान मालिक द्वारा दुकान को खाली करवाने और बेरमो थाना के एक एसआइ के दबाव में फांसी लगायी है. मकान मालिक 15-20 दिनों से लगातार दुकान को खाली करने के लिए बोल रहे थे. इसके साथ ही बेरमो थाना के एसआइ भी दुकान को खाली करने के लिए दबाव बना रहे थे. जबकि मकान मालिक ने लोगों के साथ बैठक में समझौता कर नौ माह का समय दुकान खाली करने के लिए दिया था. फिर मकान मालिक ने अगले दिन थाना जाकर दुकान खाली करवाने की शिकायत कर दी थी. बताया कि हमलोग 2007 से दुकान चला रहे हैं.

आरोप बेबुनियाद :

इस संबंध में बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने कहा कि मामला आत्महत्या से जुड़ा है, पुलिस जांच में जुटी है. थाना में शिकायत आने के बाद पुलिस जांच के दौरान संबंधित मामले से जुड़े व्यक्ति से पूछताछ करती है. परिजन द्वारा थाना के एसआइ पर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. इधर, मकान मालिक ने भी मृतक के पुत्र के आरोपों को गलत बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है