Bokaro News : वित्तीय सुविधाओं का द्वार है बैंक खाता

Bokaro News : कुरपनिया उप पंचायत सचिवालय में आइडीबीआइ कुरपनियां शाखा की पहल पर शिविर का आयोजन किया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | August 17, 2025 11:11 PM

गांधीनगर, कुरपनिया उप पंचायत सचिवालय में आइडीबीआइ कुरपनियां शाखा की पहल पर वित्तीय समावेशन एवं पुन: केवाइसी हेतु शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि आरबीआइ के रीजनल हेड प्रेम रंजन प्रसाद सिंह ने कहा कि भारत सरकार द्वारा पूरे देश में इस तरह के शिविर के आयोजन कर लोगों को बैंक से संबंधित जानकारी दी जा रही है. आपका एक बैंक खाता तमाम तरह के वित्तीय सुविधाओं का द्वार खोलता है. बैंक तथा सरकार द्वारा कई तरह की जन सुरक्षा योजनाएं चलायी जा रही है. कम राशि का प्रीमियम देकर जन सुरक्षा का हिस्सेदार बन सकते हैं.

2476 खातों का किया गया पुनः केवाइस

शिविर में 2476 खातों का पुनः केवाइस किया गया और 5316 ग्राहकों ने बीमा योजनाओं के लिए नाम दर्ज कराया. इस अवसर बेरमो प्रमुख गिरिजा देवी, जिप सदस्य ओम प्रकाश सिंह, मुखिया कविता सिंह, आनंद सिंह, आरबीआइ एजीएम अरविंद एक्का, आरबीआइ के अधिकारी सनी कुमार, आइडीबीआइ के डीजीएम अंशुमन हलधर, बीओआइ बोकारो के डीजीएम सुनीत कुमार, जेआरजीबी गिरिडीह आरएम मनीष कलौंजिया, एसबीआइ के आरएम अभिषेक कुमार सिन्हा, पीएनबी के सर्किल हेड राजेश श्रीवास्तव, सेंट्रल बैंक के एजीएम विवेक कुमार पांडे, नाबार्ड के डीडीएम फिलोमन, आइडीबीआइ कुरपनिया शाखा के प्रबंधक अभय शंकर ,अमित कुमार, अभिजीत घोष, अभय कुमार, अमित कुमार, रवि कुमार, रॉकी कुमार, महेंद्र यादव आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक कटहरा एवं फुसरो शाखा द्वारा स्कूली बच्चों के बीच वाटर बॉटल एवं बैग का वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है