Bokaro News : मारवाड़ी युवा मंच के शिविर में 75 लोगों ने किया रक्तदान
Bokaro News : मारवाड़ी युवा मंच, बेरमो शाखा की ओर से रविवार को अग्रसेन भवन फुसरो में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
फुसरो. मारवाड़ी युवा मंच, बेरमो शाखा की ओर से रविवार को अग्रसेन भवन फुसरो में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर 75 लोगों ने रक्तदान किया. इन्हें प्रमाण पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. वक्ताओं ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है. रक्तदान कर किसी की जिंदगी बचायी जा सकती है. रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. रक्तदान करने से शरीर में न तो कमजोरी आती है और न ही कोई दूसरा प्रभाव पड़ता है. रक्त संग्रह का कार्य केएम मेमोरियल अस्पताल चास के डॉ रमेश रजवार, टेक्निशियन राजेंद्र प्रसाद व सहयोगी अजय कुमार, आनंद कुमार, मनीष कुमार, वशीम, अमीर खान, परवेज आलम ने किया.
आयाेजन में रक्तदान करते लोग
शिविर के आयोजन में कार्यक्रम संयोजक पिंटू राइका, मंच के अध्यक्ष संदीप अग्रवाल, सचिव अरुण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नितिन अग्रवाल सहित दिलीप अग्रवाल, पंकज मित्तल, विकास मित्तल, मनोज अग्रवाल, मीनू खेतान, दिलीप खेतान, सोनू डांडेवाला, कृष्ण कुमार चांडक, राजेंद्र अग्रवाल, रोहित मित्तल, सुशांत राइका, भवानी शंकर अग्रवाल, सूरज मित्तल, टिकेश गोयल, संजय अग्रवाल आदि का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
