Bokaro News : 50 टन अवैध कोयला जब्त, भागे तस्कर

Bokaro News : बेरमो थाना की पुलिस, सीआइएसएफ और सीसीएल ढाेरी एरिया के सुरक्षा गार्डों ने सोमवार को पांच नंबर धौड़ा में छापामारी कर लगभग 50 टन अवैध कोयला जब्त किया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | March 17, 2025 11:12 PM

फुसरो. बेरमो थाना की पुलिस, सीआइएसएफ और सीसीएल ढाेरी एरिया के सुरक्षा गार्डों ने सोमवार को पांच नंबर धौड़ा में छापामारी कर लगभग 50 टन अवैध कोयला जब्त किया. तस्कर भाग गये. बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने कहा कि अमलो रेलवे साइडिंग व परियोजनाओं से कोयला चोरी कर यहां पोड़ा बनाया जाता है और इसे तस्करों को बेचा जाता है. इसकी जानकारी मिलने पर छापेमारी की गयी. कोयला चोरी रोकने के लिए साइडिंग में सुरक्षा बढ़ायी जायेगा. सीसीएल के सुरक्षा पदाधिकारी सुरेश कुमार सिंह ने कहा कि कोयला चोरी होने से सीसीएल को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किया जायेगा. मौके पर बेरमो थाना के सब इंस्पेक्टर ननका उरांव, एएसआइ साजिद अंसारी, कालीचरण सुंडी, सीआइएसएफ के अजय कुमार सिंह, प्रताप सिंह, एरिया सुरक्षा इंचार्ज शीलचंद, कृपाल सिंह, अनाम वारिश, मानिक दिगार, जितेंद्र रजक, रंजीत राम आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है