Bokaro News : जारंगडीह में 35 टन अवैध कोयला बरामद
Bokaro News : सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह खुली खदान क्षेत्र के जंगल से क्षेत्रीय व परियोजना सुरक्षा दल ने बोकारो थर्मल थाना की पुलिस के सहयोग से रविवार को छापेमारी कर लगभग 35 टन अवैध कोयला जब्त किया गया.
बेरमो, सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह खुली खदान क्षेत्र के जंगल से क्षेत्रीय व परियोजना सुरक्षा दल ने बोकारो थर्मल थाना की पुलिस के सहयोग से रविवार को छापेमारी कर लगभग 35 टन अवैध कोयला जब्त किया गया. छापमारी का नेतृत्व क्षेत्रीय सुरक्षा दल इंचार्ज मो इबरार कर रहे थे. मौके पर बोकारो थर्मल थाना के सहायक अवर निरीक्षक अरविंद मेहता, जारंगडीह सुरक्षा पदाधिकारी सुरेश राम और होमगार्ड थे. मालूम हो कि कुछ दिन पूर्व इसी के बगल से पुलिस व माइनिंग विभाग ने भारी मात्रा में कोयला जब्त किया था. बोकारो थर्मल थाना प्रभारी पिंकू कुमार यादव ने कहा कि सीसीएल के सुरक्षा विभाग की सुस्ती के कारण कोयला चोरों का मनोबल बढ़ा है. पुलिस छापामारी अभियान चलाती है. खदान सीसीएल का है तो सुरक्षा की जिम्मेवारी उसके कर्मियों की होती है, जो दिखती नहीं है. जारंगडीह परियोजना के सुरक्षा पदाधिकारी सुरेश राम ने कहा कि कोयला चोरी रोकने का प्रयास सुरक्षा विभाग द्वारा किया जाता है. वर्तमान में कोयला चोरी पर अंकुश लगाया गया है. पहले इससे भी ज्यादा कोयला चोरी होती थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
