Bokaro News : 300 आउटसोर्सिंग स्वास्थ्यकर्मी आज से हड़ताल पर

बकाया मानदेय मांगा, नहीं तो होगी अनिश्चितकालीन हड़ताल

By Prabhat Khabar News Desk | March 3, 2025 12:39 AM

Bokaro News : सरकारी अस्पतालों में कार्यरत 300 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी (आउटसोर्सिंग) सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. सभी स्वास्थ्यकर्मी बकाया मानदेय (तीन माह से छह माह) सहित अन्य सुविधा की मांग कर रहे हैं. सीपी सिंह, सागर राम, सरस्वती, विकास, मंजू, अनिल सिंह, सोनम, राज कुमार टुडू, छोटू, शंकर, रेखा, विकास, बबली, सोनल देवी, विजय ठाकुर, उमेश मिंज, विक्रम, लखीकांत, अश्वनी कुमार, गोवर्धन, मनीष सहित दर्जनों स्वास्थ्यकर्मियों का आरोप है कि आउटसोर्सिंग कंपनी किसी भी तरह की सुविधा प्रदान नहीं कर रही है. हमें हक व अधिकार चाहिए.

हड़ताल से होगा प्रभावित :

आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि हड़ताल पर जाने से ऑपरेशन थियेटर, टीकाकरण, पैथोलॉजी लैब, बंध्याकरण व ओपीडी से जुड़े सभी तरह के कार्य, अटेंडेंट की सुविधा प्रभावित होगी. सभी सुविधाएं जरूरी सुविधाओं में शामिल हैं.

बोले सीए :

बोकारो के सिवि सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने कहा कि हड़ताल का असर नहीं होगा. आमलोगों को रोजाना की तरह ही स्वास्थ्य सुविधा हासिल होगी. किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है.

होली के पहले हो जायेगा मानदेय का भुगतान :

राइडर सिक्योरिटीज के निदेशक अरुण कुमार ने कहा कि मानदेय के लिए आउटसोर्सिंग स्वास्थ्यकर्मियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. होली के पूर्व सभी बकाया मानदेय का भुगतान कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है