पहली घटना पेटरवार-गागा ग्रामीण पथ पर गागा जंगल के टर्निंग प्वाइंट पर रविवार सुबह करीब 11 बजे हुई. यहां दो बाइकों में जोरदार टक्कर होने से हरेंद्र राम को गंभीर चोटें आयीं हैं, जबकि दूसरा युवक मामूली रूप से घायल है. ग्रामीणों के सहयोग से गंभीर रूप से घायल युवक को पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. यहां चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रीता कुमारी ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अरजुवा पंचायत के गागा गांव निवासी हरेंद्र राम (32) खुटा बाबा मंदिर परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. पेटरवार से गागा की ओर जा रहे एक बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर में हरेंद्र राम के सिर सहित अन्य अंगों में गंभीर चोट लगी है. दूसरे बाइक सवार को को मामूली चोटें आयीं.
दूसरी घटना पेटरवार-तेनु पथ पर
दूसरी घटना पेटरवार-तेनु पथ पर थाना क्षेत्र के पुटका डीह गांव के पास हुई. बाइक से अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरने के कारण बरसोंघा गांव निवासी ब्रजेश कुमार तुरी (19) गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना रविवार के शाम 4:30 बजे की है. घटना के तुरंत बाद पहुंचे घायल युवक के भाई ने अपनी बाइक में बैठाकर पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया. यहां चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रीता कुमारी ने घायल युवक का उपचार किया. इस घटना में युवक को सिर सहित विभिन्न हिस्सों पर चोटें लगी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
