Bokaro News : लोक अदालत में 25,928 मामलों का निष्पादन

Bokaro News : तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | May 10, 2025 10:51 PM

तेनुघाट. तेनुघाट व्यवहार न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. मौके पर 25,928 मामलों का निष्पादन किया गया और लगभग 10 करोड़ एक लाख रुपया समझौता राशि के रूप में वसूल किया गया. बिजली विभाग के 11,882 मामलों में लगभग छह करोड़, बैंक विभाग के 243 मामलों में 96 लाख रुपये, चेक बाउंस के 15 मामलों में 17 लाख 51 हजार रुपये वसूल किये गये. उत्पाद विभाग, वन विभाग, प्री लिटिगेशन के मामलों सहित अन्य कई विभागों के मामलों का निष्पादन किया गया. लोक अदालत में मामलों की सुनवाई के लिए तीन बेंच का गठन किया गया था. पहले बेंच में जिला जज द्वितीय सूर्यमणि त्रिपाठी व अधिवक्ता शैलेश कुमार सिन्हा, दूसरे बेंच में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दिग्विजय नाथ शुक्ला व अधिवक्ता सुजीत कुमार जायसवाल तथा तीसरे बेंच में एसडीजेएम रश्मि अग्रवाल व अधिवक्ता राकेश कुमार थे. मौके पर रामकृष्ण गुप्ता, राजेश्वर जायसवाल, राजेश सिन्हा, दीपक गुप्ता, सुजय आनंद, उदय सिंह, रितेश सिंह, कृष्णा रजक, अतिशय, उपासी कुमारी, वीणा देवी सहित न्यायिक कर्मी व पीएलवी के सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है