Bokaro News : शिविर में 150 लोगों ने किया रक्तदान

Bokaro News : तेनुघाट सिंचाई विभाग के अतिथि भवन में भारतीय रेड क्रास सोसाइटी बोकारो इकाई द्वारा शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | June 7, 2025 12:26 AM

तेनुघाट. तेनुघाट सिंचाई विभाग के अतिथि भवन में भारतीय रेड क्रास सोसाइटी बोकारो इकाई द्वारा शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर बेरमो एसडीओ मुकेश मछुआ, कार्यपालक दंडाधिकारी कुमार कनिष्क, पेटरवार बीडीओ, समाजसेवी मुमताज अंसारी, पत्रकार सहित अन्य 150 लोगों ने रक्तदान किया. इससे पूर्व शिविर का उद्घाटन एसडीओ ने किया. कहा कि रक्त दान कर कई लोगों की जान बचायी जा सकती है. रक्तदान करने से शरीर में आयरन और हीमोग्लोबिन की मात्रा कम होती है और इससे दिल स्वस्थ रहता है. वशिष्ठ नारायण सिंह ने रक्तदान करने वालों का हौसला बढ़ाया.एसडीपीओ श्री सिंह ने कहा कि इस प्रकार सभी अस्पताल और संस्थान भी रक्तदान करने के लिए आगे आए तो कभी भी खून की कमी नहीं आएगी. मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट के डॉ शंभू कुमार, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी बोकारो के आपदा प्रबंधन चेयरमैन ज्योति प्रकाश द्विवेदी, चेयरमैन बासुदेव मिश्रा, कोषाध्यक्ष सुरेश गुटिया, लैब टेक्नीशियन राज कुमार, संजय कुमार, प्रकाश मिश्रा, चूरामन कुमार, ब्रह्मदेव सिंह, सचिन कुमार, अनित कुमार, संजय कुमार, सुनील पाल, कुंदन कुमार, सरजू महतो, राम रतन कुमार, मनोज कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे. बताया गया कि 16 जून को तेनुघाट कॉलेज तेनुघाट में रक्तदान शिविर का आयोजत किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है