कार में लगी आग, बाल-बाल बचे सवार

बोकारो : रविवार देर रात को राम मंदिर सेक्टर वन के पास एक कार (जेएच 09 सी 4127) में अचानक आग लग गयी. गनीमत ये रही कि कार में सवार तीनों लोग समय रहते सुरक्षित बाहर निकल गये. कार चास से बोकारो की ओर आ रही थी. राम मंदिर के पास अचानक कार में चिंगारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2020 8:52 AM

बोकारो : रविवार देर रात को राम मंदिर सेक्टर वन के पास एक कार (जेएच 09 सी 4127) में अचानक आग लग गयी. गनीमत ये रही कि कार में सवार तीनों लोग समय रहते सुरक्षित बाहर निकल गये. कार चास से बोकारो की ओर आ रही थी. राम मंदिर के पास अचानक कार में चिंगारी निकली और देखते ही देखते आग लग गयी.

चालक राकेश कुमार को कुछ जलने की बदबू आयी तो वह कार से निकले. कार से धुआं निकलते देख कार में सवार अन्य लोगों को बाहर निकाला. अग्निशमन विभाग को सूचना दी. 10 मिनट के अंदर कार को आग की तेज लपटों ने घेर लिया. जब तक अग्निशमन की गाड़ी पहुंची, कार का ज्यादातर हिस्सा जल चुका था. बताया जा रहा है कि श्री राकेश चास से बोकारो निजी कार्य से जा रहे थे.