साइबर अपराधी ने 2.07 लाख की ठगी की

बोकारो : सेक्टर तीन डी, आवास संख्या 611 निवासी मौसमी कुमारी के बैंक खाता से साइबर अपराधियों ने गत तीन माह में 2.07 लाख रुपये गायब कर दिया है. इसकी प्राथमिकी बुधवार को स्थानीय थाना में दर्ज करायी गयी है. मामले में प्रिया व मोबाइल फोन संख्या 9155511892 के धारक को अभियुक्त बनाया गया है. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 23, 2020 2:35 AM

बोकारो : सेक्टर तीन डी, आवास संख्या 611 निवासी मौसमी कुमारी के बैंक खाता से साइबर अपराधियों ने गत तीन माह में 2.07 लाख रुपये गायब कर दिया है. इसकी प्राथमिकी बुधवार को स्थानीय थाना में दर्ज करायी गयी है. मामले में प्रिया व मोबाइल फोन संख्या 9155511892 के धारक को अभियुक्त बनाया गया है.

मौसमी कुमारी के अनुसार, उनकी पुत्री सिमरन से प्रिया नामक युवती ने तीन माह पूर्व सोशल मीडिया के जरिये दोस्ती की थी. इसके बाद दोनों के बीच मोबाइल से बातचीत होने लगी. इसी बीच प्रिया ने सिमरन से गुगल पे एप्प डाउनलोड करने का सलाह दी.

झांसा में आकर सिमरन ने मोबाइल में गुगल पे एप्प डाउनलोड कर अपनी माता का बैंक एकाउंट उससे जोड़ दिया. गत तीन माह में मौसमी कुमारी के बैंक खाता से गुगल पे एप्प के जरीये 2.07 लाख रुपये गायब हो गये. रुपये गायब होने की जानकारी के बाद उक्त नंबर पर संपर्क करने पर मोबाइल बंद मिला. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version