आयुष्मान योजना से जुड़े सेल के सभी 14 अस्पताल

बोकारो : अब बीएसएल के बोकारो जेनरल अस्पताल के साथ-साथ सेल के सभी अस्पतालों में गरीब व कमजोर लोगों का इलाज होगा. प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभार्थी योजना के नियमों व शर्तों के अनुसार सेल अस्पतालों में कैशलेस उपचार करवा सकेंगे. इसके तहत सेल के 14 अस्पताल, जो भिलाई, राउरकेला, बोकारो, दुर्गापुर, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 19, 2019 1:41 AM

बोकारो : अब बीएसएल के बोकारो जेनरल अस्पताल के साथ-साथ सेल के सभी अस्पतालों में गरीब व कमजोर लोगों का इलाज होगा. प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभार्थी योजना के नियमों व शर्तों के अनुसार सेल अस्पतालों में कैशलेस उपचार करवा सकेंगे. इसके तहत सेल के 14 अस्पताल, जो भिलाई, राउरकेला, बोकारो, दुर्गापुर, बर्नपुर सहित अन्य जगहों पर स्थित हैं, में गरीब व कमजोर लोग बेहतर चिकित्सा सुविधा प्राप्त कर सकते हैं. गौरतलब है कि बीजीएच पहले से आयुष्मान योजना से जुड़ा हुआ है.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण-भारत सरकार के साथ आयुष्मान भारत प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सेल के अस्पतालों में सुविधा के लिए बुधवार को नयी दिल्ली में एमओयू हुआ. समझौता ज्ञापन प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के कवरेज को बढ़ाने का एक प्रयास है, जो सेल को अपने प्लांट व यूनिटों के आसपास चिकित्सा सुविधा और अधिक लोगों तक पहुंचाने में सक्षम बनायेगा.

समझौता ज्ञापन पर दिल्ली में हस्ताक्षर : अतुल श्रीवास्तव, सेल के निदेशक (कार्मिक) व सेल व राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में मुख्य महाप्रबंधक, सेल और महाप्रबंधक (अस्पताल नेटवर्किंग और गुणवत्ता आश्वासन), राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण-प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया. इसके बाद अब सेल के सभी अस्पतालों में गरीब व कमजोर लोग अपना इलाज करा सकेंगे.
क्या है प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना : आयुष्मान भारत-प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना, भारत की प्रमुख स्वास्थ्य योजना है, जो प्रति वर्ष प्रति परिवार 5 लाख रुपये का कवर प्रदान करती है. इसमें लगभग 50 करोड़ गरीब व कमजोर व्यक्ति शामिल हैं. इससे देश की वंचित आबादी को गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो सकेगी.

Next Article

Exit mobile version