सिंदरी : सियासी दलों को भितरघात का डर अनुभवी और युवा चेहरे हैं आमने-सामने

य ह सीट कभी लालगढ़ कहलाती थी. लगभग दो दशक से सिंदरी भगवागढ़ के रूप में तब्दील हो गयी है. सिंदरी सीट से इस बार 17 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. मुकाबला अनुभवी एवं युवा प्रत्याशियों के बीच है. दो बार भाजपा तथा एक बार जेवीएम के टिकट पर चुनाव लड़ चुके फूलचंद मंडल इस […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 15, 2019 2:40 AM
य ह सीट कभी लालगढ़ कहलाती थी. लगभग दो दशक से सिंदरी भगवागढ़ के रूप में तब्दील हो गयी है. सिंदरी सीट से इस बार 17 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. मुकाबला अनुभवी एवं युवा प्रत्याशियों के बीच है. दो बार भाजपा तथा एक बार जेवीएम के टिकट पर चुनाव लड़ चुके फूलचंद मंडल इस बार झामुमो प्रत्याशी के तौर पर मैदान में हैं.
चार विधायक रहे आनंद महतो मासस से लड़ रहे हैं. भाजपा ने इस बार यहां से नया चेहरा इंद्रजीत महतो को उतारा है. आजसू से मंटू महतो लड़ रहे हैं. कुर्मी बहुल इस सीट पर अल्पसंख्यक मतदाताओं का वोट निर्णायक होता है. कई दलों के प्रत्याशियों को भितरघात का सामना करना पड़ सकता है.
पुरुष वोटर 1,67,989
महिला वोटर1,48,512
कुल वोटर 3,16,501
कुल प्रत्याशी16
2014 का विधानसभा चुनाव
विजेता
फूलचंद मंडल
(भाजपा)
58,623
वोट मिले
उपविजेता
आनंद महतो
(मासस)
52,075
वोट मिले
जीत का अंतर : 6,548 वोट
2019 के करोड़पति उम्मीदवार
1. फूलचंद मंडल (झामुमो)
2. सदानंद महतो (आजसू)

Next Article

Exit mobile version