चंदनकियारी : सियासी मुकाबले में भाजपा और आजसू के बीच कड़े संघर्ष के आसार

चं दनकियारी में एक बार फिर अमर बाउरी व उमाकांत रजक आमने-सामने हैं. इस सीट से कुल 15 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. दोनों के बीच यह लगातार तीसरा मुकाबला है. साल 2014 के चुनाव में जेवीएम से चुनाव जीतने वाले राज्य के भू-राजस्व मंत्री अमर बाउरी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 15, 2019 2:31 AM

चं दनकियारी में एक बार फिर अमर बाउरी व उमाकांत रजक आमने-सामने हैं. इस सीट से कुल 15 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. यह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. दोनों के बीच यह लगातार तीसरा मुकाबला है. साल 2014 के चुनाव में जेवीएम से चुनाव जीतने वाले राज्य के भू-राजस्व मंत्री अमर बाउरी इस बार भाजपा प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं.

वहीं पूर्व मंत्री उमाकांत रजक एक बार फिर आजसू के टिकट पर मैदान में हैं. सियासी संघर्ष को महागठबंधन सह झामुमो के प्रत्याशी विजय कुमार रजवार त्रिकोणीय बनाने में लगे हैं. ऐसे भी लाल-हरा झंडा मैत्री के समय चंदनकियारी को झामुमो का गढ़ माना जाता था.
पुरुष वोटर 1,27,161
महिला वोटर 1,13,469
कुल वोटर 2,40,630
कुल प्रत्याशी 15
2014 का विधानसभा चुनाव
विजेता
अमर बाउरी (भाजपा)
81,925
वोट मिले
उपविजेता
उमाकांत रजक (आजसू)
47,761
वोट मिले
जीत का अंतर : 34,164 वोट
2019 के करोड़पति उम्मीदवार
1. अमर कुमार बाउरी (भाजपा)
उमाकांत रजक (आजसू)

Next Article

Exit mobile version