बुनियादी साक्षरता आकलन परीक्षा 24 अगस्त को

बोकारो: मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी सह सचिव जिला साक्षरता समिति बोकारो की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में 24 अगस्त को होने वाली बुनियादी साक्षरता आकलन परीक्षा के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई. प्रखंडवार परीक्षा के लिए लक्ष्य निर्धारित किये गये. सभी प्रेरक की ऑनलाइन डाटा इंट्री के लिए प्रेरक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 23, 2014 9:59 AM

बोकारो: मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी सह सचिव जिला साक्षरता समिति बोकारो की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में 24 अगस्त को होने वाली बुनियादी साक्षरता आकलन परीक्षा के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई. प्रखंडवार परीक्षा के लिए लक्ष्य निर्धारित किये गये. सभी प्रेरक की ऑनलाइन डाटा इंट्री के लिए प्रेरक की प्रोफाइल मांगी गयी.

लंबित भुगतान का निर्देश : जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव लोचन ने सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी-सह-सदस्य सचिव व प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक को अपने क्षेत्रधीन लोक शिक्षा केंद्र का अनुश्रवण करने व प्रेरकों के लंबित मानदेय का भुगतान करने का निर्देश दिया. प्रखंडवार प्रेरकों की बैठक कर स्वयं सेवक शिक्षक का चयन करने व प्रशिक्षण कराने का भी आदेश दिया गया.

गोमिया के प्रेरकों का प्रशिक्षण 31 को : गोमिया प्रखंड के प्रेरकों का प्रशिक्षण 31 जुलाई को होगा. बैठक में मुख्य कार्यक्रम प्रबंधक कमल किशोर राणा, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दुर्गा रजवार-गोमिया, राकेश रंजन-पेटरवार, जय प्रकाश नारायण शर्मा-चास, जय प्रकाश नारायण बेरमो व प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक साधन माहथा, पार्थ सारथी, किशोर कांत, नवीन पांडे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक बलजीत कौर, कार्यालय सहायक अब्दुल रब अंसारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version