अलकुशिया जंगल से 13 टन अवैध कोयला व ट्रैक्टर जब्त

हावन ओपी क्षेत्र अंतर्गत अलकुशिया जंगल में छापेमारी कर पुलिस ने अवैध कोयला लदे एक ट्रैक्टर तथा जंगल में जगह-जगह छुपाकर रखा करीब दस टन अवैध कोयला जब्त किया है

By Prabhat Khabar | April 29, 2024 12:50 AM

महुआटांड़. रहावन ओपी क्षेत्र अंतर्गत अलकुशिया जंगल में छापेमारी कर पुलिस ने अवैध कोयला लदे एक ट्रैक्टर तथा जंगल में जगह-जगह छुपाकर रखा करीब दस टन अवैध कोयला जब्त किया है. ट्रैक्टर का मालिक रघुनाथ महतो गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ लोग फरार हो गये. छापेमारी रविवार की अलसुबह करीब चार बजे गोमिया सर्किल इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में की गयी. छापेमारी में गोमिया, पेटरवार, जरीडीह और रहावन ओपी की पुलिस शामिल थी. श्री सिंह ने बताया कि जब्त ट्रैक्टर पर करीब ढाई से तीन टन कोयला लदा था, जबकि 10 टन कोयला जंगल में छुपाकर रखा हुआ था. मामला दर्ज कर लिया गया है. बताते चलें कि पिछले कई दिनों से इस क्षेत्र के हुरदाग, बघरैया आदि में अवैध खदानों से बेखौफ होकर तस्कर कोयले निकाल रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version