डीवीसी एसटीएम अस्पताल में मनाया गया नर्स दिवस

डीवीसी एसटीएम अस्पताल में मनाया गया नर्स दिवस

By Prabhat Khabar Print | May 14, 2024 1:08 AM

चंद्रपुरा. डीवीसी एसटीएम अस्पताल चंद्रपुरा में सोमवार की देर शाम नर्स दिवस मनाया गया. सीटीपीएस के परियोजना प्रधान मनोज कुमार ठाकुर, उनकी धर्मपत्नी भव्या ठाकुर, डीसीएमओ डाॅ पीके घोष, डाॅ एके श्रीवास्तव, डाॅ एल सोरेन, डाॅ निधि सिन्हा, मेट्रोन प्रेमलता, मधू देवी सहित नर्सों ने दीप प्रज्वलित किया. नर्सों ने केक भी काटा. अतिथियो ने कहा कि नर्स सेवा भावना के तहत काम करते हैं. मौके पर बीके महापात्रा, अशोक कुमार, एलपी तिग्गा, मीरा कुमारी, आर नीलम सोरोंग, रागिनी, रश्मि साहू, वर्षा कुमारी, बैशाखी बेरा, दीपक कुमारी, सुनीता कुमारी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version