मजदूरों की समस्या का समाधान नहीं

बोकारो : बोकारो इस्पात कामगार यूनियन (एटक) से जुड़े ठेका मजदूरों की बैठक सेक्टर तीन स्थित कार्यालय में रविवार को हुई. अध्यक्षता प्राण सिंह ने की. यूनियन महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा : चुनाव खत्म हो गया. नयी सरकार पुन: वजूद में आ रही है. मजदूरों की समस्याएं ज्यों की त्यों पड़ी हुई है. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 27, 2019 7:50 AM

बोकारो : बोकारो इस्पात कामगार यूनियन (एटक) से जुड़े ठेका मजदूरों की बैठक सेक्टर तीन स्थित कार्यालय में रविवार को हुई. अध्यक्षता प्राण सिंह ने की. यूनियन महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा : चुनाव खत्म हो गया. नयी सरकार पुन: वजूद में आ रही है. मजदूरों की समस्याएं ज्यों की त्यों पड़ी हुई है. ठेका मजदूरों का शोषण लगातार जारी है.

मिनिमम वेज मांगने पर गेट पास को हथियार बना कर मजदूरों को बाहर का रास्ता ठेकेदार दिखा रहे हैं. अधिकारियों के निर्देश भी ठेकेदार नहीं मान रहे हैं. श्री सिंह ने कहा : सामाजिक सुरक्षा पर भी प्रबंधन की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है. ठेकेदार अपनी मनमानी से प्लांट व मजदूरों को चलाना चाहते हैं.
समान काम के समान मजदूरी, 18 हजार न्यूनतम वेतन, ठेकेदार बदले मजदूर वही रहे, पीएफ, इएसआइ, ग्रेच्युटी व पेंशन की सुविधा मजदूरों को मिले. ठेका मजदूरों के आश्रितों को स्वास्थ्य व शिक्षा की सुविधा मिले. एसपी सिंह, मोइन आलम, पप्पू उदय, लखी, वीरेंद्र, जितेंद्र, प्रणव, दिलीप, मुस्ताक, विजय, प्रदीप, संजय, अनिल मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version