दुर्घटना में बच्चे की मौत, पिता व बड़ी बहन गंभीर

चास : चंदनकियारी रोड स्थित बलियागोड़ा मोड़ के पास रविवार की दोपहर में एक अनियंत्रित ऑटो (जेएच09एस-7054) ने बाइक (जेएच10डी-3686) पर सवार एक ही परिवार के चार लोगों को सीधी टक्कर मार दी. इससे बाइक पर सवार चार वर्षीय बालक आकाश कुमार की मौत हो गयी. वहीं पिता मंतोष पंडित (32) व बहन सुमति कुमारी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 20, 2019 8:24 AM

चास : चंदनकियारी रोड स्थित बलियागोड़ा मोड़ के पास रविवार की दोपहर में एक अनियंत्रित ऑटो (जेएच09एस-7054) ने बाइक (जेएच10डी-3686) पर सवार एक ही परिवार के चार लोगों को सीधी टक्कर मार दी. इससे बाइक पर सवार चार वर्षीय बालक आकाश कुमार की मौत हो गयी. वहीं पिता मंतोष पंडित (32) व बहन सुमति कुमारी (09) गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

मां मधु देवी (27) मामूली रूप से जख्मी है. सभी गिरिडीह जिला के खुखरा थाना स्थित हरदीबेड़ा गांव के रहने वाले हैं. घटना के बाद घायलों को आसपास के लोगों ने वहीं से गुजर रहे एक वाहन से चास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. यहां डाॅक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद बालक आकाश को मृत घोषित कर दिया.
वहीं पिता मंतोष को सिर व सीने में गंभीर चोट आयी है. उसे बीजीएच रेफर कर दिया गया है. बहन सुमति व माता मधु का इलाज चास के अस्पताल में ही किया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही चास मुफस्सिल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच ऑटो व बाइक को कब्जे में लेकर थाना ले आयी है. घटना के बाद ऑटो चालक व उसमें सवार कुछ लोग मौके से फरार हो गये थे. पुलिस ऑटो के नंबर से मालिक का पता लगाने में जुटी है.
कैसे हुई घटना : मंतोष पंडित अपने परिवार के साथ बाइक पर सवार होकर गिरिडीह से चंदनकियारी जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऑटो चंदनकियारी की ओर से चास आ रहा था.
दोनों ही वाहन अपने-अपने किनारे पर थे. लेकिन अचानक ऑटो अनियंत्रित हो गया और सड़क की दूसरी तरफ जाकर बाइक को सीधी टक्कर मार दी. इससे बाइक पर सवार पूरा परिवार सड़क पर गिर गया. जानकारी के अनुसार बालक बाइक की टंकी पर बैठा हुआ था. ऑटो की टक्कर बालक को सीधे लगी. इससे उसे गंभीर चोट आयी और मौत हो गयी. आसपास के लोग जब तक घटनास्थल की ओर दौड़े, तब तक ऑटो चालक मौके से भाग गया.

Next Article

Exit mobile version