बदहाल टीटीपीएस अस्पताल का टीवीएनएल के वृन्दावन अस्पताल से हुआ करार, एमडी ने किया लोकार्पण

महुआटांड़ वर्षों से बेहतर चिकित्सीय सुविधा के अभाव में बदहाल टीटीपीएस अस्पताल के दिन बहुरने वाले हैं या कह लें तो बहुर गये हैं. टीवीएनएल ने बेहतर चिकित्सा सुविधा स्थापित करने को लेकर वृन्दावन अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर रांची रोड, रामगढ़ के साथ वार्षिक दर पर करार किया है. गुरुवार को टीटीपीएस अस्पताल के कायाकल्प […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 2, 2019 4:23 PM

महुआटांड़

वर्षों से बेहतर चिकित्सीय सुविधा के अभाव में बदहाल टीटीपीएस अस्पताल के दिन बहुरने वाले हैं या कह लें तो बहुर गये हैं. टीवीएनएल ने बेहतर चिकित्सा सुविधा स्थापित करने को लेकर वृन्दावन अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर रांची रोड, रामगढ़ के साथ वार्षिक दर पर करार किया है. गुरुवार को टीटीपीएस अस्पताल के कायाकल्प होने की वर्षों पुराना इंतजार गुरुवार को खत्म भी हुआ.

मुख्य अतिथि एमडी टीवीएनएल अरविंद कुमार सिन्हा ने जीएम सनातन सिंह, निगम के कोल एंड ऐश विभाग के एचओडी घनश्याम दास सहित अपने पूरे टीम के साथ बेहतर चिकित्सा सुविधा स्थापित होने के बाबत लोकार्पण भी किया. वृन्दावन अस्पताल प्रबंधन के लोग भी मौजूद थे.

एमडी श्री सिन्हा ने कहा कि आज टीटीपीएस अस्पताल के कायाकल्प की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हुई. पिछले कई महीनों से प्रबंधन इस पर काम कर रहा था. विदित हो कि बीते फरवरी माह में एकमात्र चिकित्सक डॉ आरएन सिंह के रिटायर्ड होने के बाद अस्पताल चिकित्सक विहीन भी हो गया था. धन्यवाद ज्ञापन डीजीएम केडी सिंह व संचालन अशोक प्रसाद ने किया.

मौके पर निगम मुख्यालय के कोल एंड ऐश विभाग के इएसइ घनश्याम दास, इएसइ अजय कुमार पांडेय, राजीव कुमार अग्रवाल, प्रदीप डुंगडुंग, धीरेन्द्र प्रसाद, आशीष कुमार शर्मा, सुभाष प्रसाद, राकेश कुमार सिंह, बलवंत यादव, सुखदेव महतो सहित धनीराम मांझी, मुखिया बबुली सोरेन, गुलाबचंद्र हांसदा, समीर कुमार हलदार, चितरंजन साव, आरडी साहू, कोदवाटांड़ मुखिया के प्रतिनिधि आमिर हुसैन, जयराम हांसदा, सुरेश कुमार टुडू आदि थे.

ये सुविधाएं होंगे स्थापित

प्रतिदिन निःशुल्क ओपीडी, विशेष दिन विभिन्न बीमारियों के विशेषज्ञ की उपस्थिति सहित आम व कई गंभीर बीमारियों से जुड़े टेस्ट की सुविधा. धीरे-धीरे अल्ट्रासाउंड व एक्स रे की सुविधा भी स्थापित होगी. वृन्दावन अस्पताल प्रबंधन की ओर से मौके पर डॉ जितेंद्र कुमार, प्रबंधक के रवि कुमार, ब्रजेश कुमार, चंडीदास सरकार, दिलीप सागर, अंजय कुमार सिंह, इनायत खान सहित टीटीपीएस के स्टाफ में अर्जुन राम, मकसूद अंसारी, तिला राम मांझी, आशा कुमारी, राजेश व विजय थे.

Next Article

Exit mobile version