बालीडीह : इंटर की छात्रा ने फांसी लगा की आत्महत्या
बोकारो : बोकारो इस्पात कामगार यूनियन (एटक) ठेका मजदूर प्रकोष्ठ की बैठक रविवार को सेक्टर 03 स्थित कार्यालय में हुई. अध्यक्षता प्राण सिंह ने की. ठेका मजदूरों की समस्या पर चर्चा की गयी.... महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा : प्लांट के पदाधिकारी मजदूरों की वेलफेयर की जगह ठेकेदारों के आवभगत में लगे हुए हैं. […]
बोकारो : बोकारो इस्पात कामगार यूनियन (एटक) ठेका मजदूर प्रकोष्ठ की बैठक रविवार को सेक्टर 03 स्थित कार्यालय में हुई. अध्यक्षता प्राण सिंह ने की. ठेका मजदूरों की समस्या पर चर्चा की गयी.
महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा : प्लांट के पदाधिकारी मजदूरों की वेलफेयर की जगह ठेकेदारों के आवभगत में लगे हुए हैं. इसी कारण ठेकेदार ठेका मजदूरों की कमाई लूट रहे हैं. गेट पास के नाम पर रंगदारी की जा रही है. श्री रामाश्रय ने कहा : ठेका मजदूर अनुरक्षण, उत्पादन व परियोजना का काम कर रहे हैं.
बावजूद इसके इन्हें समान काम के बदले समान वेतन नहीं मिल रहा है. सुविधाएं नहीं मिल रही है. कहा : 01 मई को सीइजेड गेट से मजदूर मैदान तक मजदूर जुलूस निकाला जायेगा. मोइन आलम, उदय कुमार सिंह, मंशा अंसारी, दिलीप कुमार, रवि, उदय कुमार, एसपी सिंह, एस पांडेय व अन्य मौजूद थे.
