बोकारो : महुआ चुन रहे ग्रामीणों ने जंगल से पकड़े चार इमु पक्षी

महुआटांड़ : महुआ चुनने जंगल गयी महिलाएं और पुरुष उस समय अचंभे में पड़ गये जब उन्हें अचानक चार इमु पक्षी दिखे. लोगों को देख इमु पक्षी नजदीक पहुंच गये. तब लोगों को लगा कि यह भटक गये हैं. जिसके बाद इन्हें गोपो ले आया गया और सुरक्षित कब्जे में रखा गया.... सोशल मीडिया में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2019 8:31 PM

महुआटांड़ : महुआ चुनने जंगल गयी महिलाएं और पुरुष उस समय अचंभे में पड़ गये जब उन्हें अचानक चार इमु पक्षी दिखे. लोगों को देख इमु पक्षी नजदीक पहुंच गये. तब लोगों को लगा कि यह भटक गये हैं. जिसके बाद इन्हें गोपो ले आया गया और सुरक्षित कब्जे में रखा गया.

सोशल मीडिया में यह बात फैलायी गयी कि चार इमु पक्षी जंगल से बरामद किये गये हैं. जिनका हो वे गोपो पहुंचकर ले जा सकते हैं. लेकिन इसी बीच वन विभाग को खबर हो गयी. विभाग के लोग गाड़ी लेकर पहुंचे और इमु पक्षियों को कब्जे में लेकर महुआटांड़ रेंज ऑफिस चले गये.

इस संबंध में गोमिया वन प्रक्षेत्र के प्रभारी रेंजर डीके श्रीवास्तव ने इसकी पुष्टि की और बताया कि आगे जो वरीय अफसरों का निर्देश होगा, उसपर अमल किया जायेगा.