वोट प्रतिशत बढ़ाने को ले निकला कैंडल मार्च

बोकारो : बोकारो जिला प्रशासन आनेवाले लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की मुहिम में जुट गया है. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बुधवार की शाम को कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च सेक्टर 4, सिटी सेंटर से शुरू होकर बोकारो मॉल तक हुआ. मार्च का नेतृत्व डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया कर रहे […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 14, 2019 1:42 AM

बोकारो : बोकारो जिला प्रशासन आनेवाले लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की मुहिम में जुट गया है. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए बुधवार की शाम को कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च सेक्टर 4, सिटी सेंटर से शुरू होकर बोकारो मॉल तक हुआ. मार्च का नेतृत्व डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया कर रहे थे.

इस दौरान लोकतंत्र हो तभी महान, सब करें जहां मतदान जैसे नारे लगाये गये. बोकारो मॉल में मार्च हस्ताक्षर अभियान में बदल गया. मॉल में खरीदारी करने पहुंचे लोगों को हस्ताक्षर अभियान में शामिल किया गया. डीसी ने लोगों से निश्चित रूप से मतदान करने की अपील की. डीसी व अन्य पदाधिकारियों ने बोकारो माॅल के विभिन्न दुकानों में दुकानदारों व ग्राहकों के बीच पंफ्लेट व पोस्टर का भी वितरण किया.

कार्यक्रम में विभिन्न स्टेक होल्डर, बोकारो माॅल के प्रबंधक, स्थानीय दुकानदारों ने बढ़-चढ़ कर अपना सहयोग दिया. कैंडल मार्च में एसपी पी मुरुगन, उप विकास आयुक्त रवि रंजन मिश्रा, अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता, डीपीएलआर पशुपति नाथ मिश्रा, अनुमंडल पदाधिकारी चास हेमा प्रसाद, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी जेम्स सुरीन, जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार गर्ग, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मोती लाल हेंब्रम, सहायक उत्पाद आयुक्त सुनील कुमार चौधरी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकास कुमार हेंब्रम, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक अशर्फी पासवान सहित जिले के व सीआइएसएफ के अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version