बंगला में उड़ेला अबीर हो आहे बाबू कुंवर सिंह…

बोकारो : बंगला में उड़ेला अबीर हो, आहे बाबू कुंवर सिंह तेगवा बहादुर…बंगला में उड़ेला अबीर…बोकारो का मूड धीरे-धीरे होलियाना होता जा रहा है. होली 21 मार्च को है. मतलब, होली का काउंट डाउन शुरू हो गया है. चौक -चौराहे पर होली के हिंदी-भोजपुरी गीत बजने लगे है. जगह-जगह होली मिलन समारोह का आयोजन किया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 11, 2019 7:08 AM
बोकारो : बंगला में उड़ेला अबीर हो, आहे बाबू कुंवर सिंह तेगवा बहादुर…बंगला में उड़ेला अबीर…बोकारो का मूड धीरे-धीरे होलियाना होता जा रहा है. होली 21 मार्च को है. मतलब, होली का काउंट डाउन शुरू हो गया है. चौक -चौराहे पर होली के हिंदी-भोजपुरी गीत बजने लगे है.
जगह-जगह होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. ढोलक-झाल के साथ होली गायी जा रही है. कई संगठनों की ओर से होली मिलन समारोह की तैयारी की जा रही है. रंग-अबीर-गुलाल उड़ने लगे हैं.
मिथिला सांस्कृतिक परिषद की महिला शाखा मिथिला महिला समिति का होली मिलन कार्यक्रम रविवार को सेक्टर 4 एफ में हुआ. अध्यक्षता अंजु झा ने की. समिति की ओर से तिलक लगाकर सबका स्वागत किया गया.
होली गीत, अंताक्षरि व हाउजी गेम हुआ. समिति की सचिव उषा झा, कोषाध्यक्ष संगीता मिश्रा सहित जयंती पाठक, संगीता मिश्रा व चंदा झा ने सुमधुर स्वागत गीत प्रस्तुत किया. कवि व गायक अरुण पाठक ने अपनी रचना सुनायी.

Next Article

Exit mobile version