हड़ताल को ऐतिहासिक बना मजदूर विरोधी सरकार को मुंहतोड़ जवाब दें : संयुक्त मोर्चा

फुसरो/गांधीनगर : आठ-नौ जनवरी को देशव्यापी औद्योगिक हड़ताल की तैयारी को लेकर संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा ने रविवार को बेरमो में जगह-जगह पिट मीटिंग की. इस दौरान कोयला मजदूरों से हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया गया. बीएंडके एरिया संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा ने विभिन्न परियोजना में बैठक कर मजदूरों से हड़ताल को ऐतिहासिक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 7, 2019 7:16 AM
फुसरो/गांधीनगर : आठ-नौ जनवरी को देशव्यापी औद्योगिक हड़ताल की तैयारी को लेकर संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा ने रविवार को बेरमो में जगह-जगह पिट मीटिंग की. इस दौरान कोयला मजदूरों से हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया गया. बीएंडके एरिया संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा ने विभिन्न परियोजना में बैठक कर मजदूरों से हड़ताल को ऐतिहासिक बनाने की अपील की.
इंटक के प्रदेश सचिव महेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि असंगठित और संगठित मजदूरों को एकजुट होकर वर्तमान सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष करना होगा. केंद्र सरकार कॉरपोरेट घरानों के इशारे में चल रही है.
सार्वजनिक उद्योग को निजीकरण की ओर धकेला जा रहा है. कोल इंडिया में आउटसोर्सिंग को बढ़ावा देकर खदानों को निजी हाथों में बेचा जा रहा है. इ-ऑक्सन बंद कर हजारों मजदूरों को बेरोजगार कर दिया गया है.
हड़ताल के माध्यम से सरकार को मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा. मौके पर श्यामल कुमार सरकार, गजेंद्र प्रसाद सिंह, प्रताप सिंह, विजय भोई, मनोज पासवान, पंचानन मंडल, संतोष ओझा, करमा तुरी, रामचंद्र यादव, अंगद सिंह, भरत राम, ओम प्रकाश चौहान, अर्जुन यादव, आरआर पांडेय आदि मौजूद थे.
इधर, ढोरी प्रक्षेत्र के जीएम कार्यालय के पास कैंटीन में ढोरी प्रक्षेत्र संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा ने हड़ताल को लेकर प्रेस वार्ता की. मोर्चा नेताओं ने कहा कि श्रम संगठनों के आह्वान पर देशव्यापी आम हड़ताल ऐतिहासिक होगी. कोयला मजदूर एकजुटता का परिचय देंगे. वर्तमान सरकार ने कोयला उद्योग को बर्बाद करने का काम किया है.
कोलियरियों को बंद किया जा रहा है. खदानों को पूंजीपतियों के हाथों बेचा जा रहा है. इसके अलावा पारा शिक्षकों, आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहायिकाओं, आशा कर्मी को उचित मानदेय नहीं दिया जा रहा है. विस्थापितों को जमीन का उचित मुआवजा नहीं दिया जा रहा है.
देशव्यापी हड़ताल में इंटक, एटक, सीटू, एक्टू, एचएमएस, टीयूसीसी, सेवा, एलपीएफ यूनियन शामिल है. मौके पर नरेश महतो, बैजनाथ महतो, बिनोद बिहारी चौधरी, जवाहर लाल यादव, गोवर्धन रविदास, चंद्रशेखर महतो, ओम शंकर सिंह, केवल चौहान, आशीष पाल, शंकर घांसी, धरम घांसी, शंकर ठाकुर मौजूद थे.
एकेके ओसीपी में पिट मीटिंग
संयुक्त मोर्चा ने एकेके ओसीपी एक्सकैवेशन में पिट मीटिंग कर हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया. वक्ताओं ने कहा कि सरकार की श्रम व मजदूर विरोधी नीतियों के कारण श्रमिकों के अधिकार घटते जा रहे हैं. कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचा जा रहा है. असंगठित मजदूरों को उनका हक नहीं मिल रहा है.
मौके पर सीटू के भागीरथ शर्मा, सुबोध सिंह पवार, विजय कुमार भोई, जयनाथ तांती, अरूप बनर्जी, मनोज पासवान, शंकर मंडल, जमसं के टीनू सिंह, संतोष कुमार, श्याम नारायण सतनामी, राकोमयू के गजेंद्र सिंह, जगदीश मुखर्जी, एक्टू के रघुवीर राय, एटक के एसके आचार्य, मोहन सतनामी, झाकोमयू के प्रभात कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version