चिकना को अय्याशी का शौक पड़ा महंगा
बोकारो : एसबीआइ प्रशासनिक भवन शाखा का बैंक लॉकरों को काट कर करोड़ों रुपये के जेवरात चुराने वाला करोड़पति चोर हसन चिकना अय्याशी के शौक के कारण पुलिस की गिरफ्त में आया. बोकारो पुलिस ने उसकी इसी कमजोरी का पता लगा कर जाल बिछाया और उसे गिरफ्तार कर लिया. चिकना गैंग के गिरफ्तार सदस्यों से […]
बोकारो : एसबीआइ प्रशासनिक भवन शाखा का बैंक लॉकरों को काट कर करोड़ों रुपये के जेवरात चुराने वाला करोड़पति चोर हसन चिकना अय्याशी के शौक के कारण पुलिस की गिरफ्त में आया. बोकारो पुलिस ने उसकी इसी कमजोरी का पता लगा कर जाल बिछाया और उसे गिरफ्तार कर लिया.
चिकना गैंग के गिरफ्तार सदस्यों से पुलिस को जानकारी मिली थी कि हसन चिकना लड़कियों का शौकीन है. हसन चिकना की दूसरी पत्नी फिरदौसी बीवी ने भी गिरफ्तारी के बाद पुलिस को बताया था कि वह हमेशा अपने साथ तीन-चार लड़कियों को रखता है. किसी घटना को अंजाम देने के बाद वह मुंबई स्थित अपनी एक प्रेमिका के पास जाकर मौज-मस्ती करता है.
उसकी प्रेमिका ही उसके मौज-मस्ती का सारा जुगाड़ करती है. इसके बाद बोकारो पुलिस ने मुंबई पुलिस से संपर्क कर सेक्टर 20 नेरूल नवी मुंबई में रहने वाली हसन चिकना की प्रेमिका पर नजर रखने का आग्रह किया.
नौ दिनों की रेकी के बाद पकड़ में आया चिकना
बोकारो पुलिस ने हसन चिकना की तसवीर नवी मुंबई पुलिस को भेजी. इसके बाद मुंबई पुलिस के जवान सादे लिबास में चिकना की प्रेमिका पर नजर रख रहे थे. इसी दौरान एक दिन चिकना अपनी प्रेमिका के घर आया. मुंबई पुलिस ने फोटो से पहचान कर ली. इसकी सूचना मिलने पर बोकारो एसपी कार्तिक एस ने एक टीम को वहां भेजा.
टीम ने मुंबई में नौ दिनों से चिकना की प्रेमिका के घर की निगरानी सादे लिबास में की. इसी दौरान 21 मई को हसन चिकना को उसकी प्रेमिका के आवास के बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया.
