Bokaro News : 250 वरिष्ठ चित्रांशों के साथ 110 मेधावी विद्यार्थी हुए सम्मानित

Bokaro News :सेक्टर चार बुद्ध विहार में चित्रगुप्त महापरिवार ने किया सम्मान समारोह

By MANOJ KUMAR | April 28, 2025 4:42 AM

Bokaro News : चित्रगुप्त महापरिवार बोकारो की ओर से सेक्टर चार स्थित बुद्ध विहार प्रांगण में रविवार को जिला स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि धनबाद विधायक राज सिन्हा, विशिष्ट अतिथि झारखंड उद्योग एवं व्यापार संघ के अध्यक्षअमितेश सहाय, रवि श्रीवास्तव व संजय बक्शी ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर विधायक श्री सिन्हा ने कहा कि यह कहना गलत है कि कायस्थों में एकजुटता नहीं है. आज जिस तरह से लोग एकजुट हुए हैं. यह जुटान अति उत्साहवर्द्धक है. कायस्थ हमेशा से समाज के मार्गदर्शक रहे हैं. 110 बच्चों का अतिविशिष्ट टैलेंट बहुत ही प्रभावित करने वाला है. जिला अध्यक्ष जयप्रकाश सिन्हा ने अतिथियों का स्वागत किया. मुख्य सलाहकार अरुण कुमार सिन्हा ने समिति के स्थापना काल के बारे में विस्तृत जानकारी दी. मुख्य संरक्षक जय शंकर जयपुरियार ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

पांच श्रम वीरांगनाएं भी हुईं सम्मानित :

कार्यक्रम में समाज के 250 वरिष्ठ सदस्यों को स्थापना काल से समिति में योगदान व सहयोग के लिए सम्मानित प्रदान किया गया. जबकि शिक्षा, कला, खेलकूद सहित अन्य क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 110 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. इसके अलावा पांच श्रम वीरांगनाएं, जो अपने दम पर अपने बच्चों का पालन पोषण करती हैं, उनको भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में शामिल छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का मन माेह लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में भैया प्रीतम, रतन लाल, राज श्रीवास्तव, रमन सिन्हा, अनूप सिन्हा, संजय सिन्हा, सुदीप सिन्हा, ओंकार सिन्हा, संजय सिंह का सक्रिय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है