बोकारो : चाउमिन विक्रेता की हत्या

बोकारो : चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मांझीडीह में एक शख्स की हत्या कर दी गयी है.... मृतक का नाम अनिल सिंह बताया जाता है. वह चास के जोधाडीह मोड़ इलाके का रहने वाला था और चाउमिन बेचने का काम करता था. मृतक के गले और हाथ पर जलाये जाने का निशान है. ऐसे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2017 8:05 PM

बोकारो : चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मांझीडीह में एक शख्स की हत्या कर दी गयी है.

मृतक का नाम अनिल सिंह बताया जाता है. वह चास के जोधाडीह मोड़ इलाके का रहने वाला था और चाउमिन बेचने का काम करता था.

मृतक के गले और हाथ पर जलाये जाने का निशान है. ऐसे में माना जा रहा है कि हत्यारों ने उसे मारने से पूर्व किसी गर्म चीज से दागा होगा.

खबर लिखे जाने तक घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच, जांच में जुटगयीथी.