बोकारो : सुधीर रवानी हत्‍याकांड में पुलिस का बड़ा खुलासा, अवैध संबंध के कारण हुई हत्‍या

बोकारो : आजसू कार्यकर्ता सुधीर रवानी हत्या कांड मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने मामले का उद्भेदन करते हुए कहा कि अवैध संबंध बनाने की कोशिश करने के कारण आजसू नेता की हत्‍या की गयी है. पुलिस ने मामले में बालिका देवी, उसके पति बुल्‍लू रवानी और महिला के देवर लखीराम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2017 4:10 PM

बोकारो : आजसू कार्यकर्ता सुधीर रवानी हत्या कांड मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने मामले का उद्भेदन करते हुए कहा कि अवैध संबंध बनाने की कोशिश करने के कारण आजसू नेता की हत्‍या की गयी है. पुलिस ने मामले में बालिका देवी, उसके पति बुल्‍लू रवानी और महिला के देवर लखीराम को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के सामने तीनों ने कबूला कि सुधीर रवानी चाकू लेकर महिला के साथ अवैध संबंध बनाने के लिए उनके घर में घुस गये थे. तब महिला ने अपने पती और देवर के साथ मिलकर गला दबाकर सुधीर की हत्‍या की थी. बाद में रात के सन्‍नाटे में तीनों ने शव को ठिकाने लगाने के लिए पास के तालाब में फेंक दिया था.