Bokaro News : ज्वेलरी दुकान से डेढ़ लाख की चोरी
Bokaro News : स्टेशन रोड चंद्रपुरा स्थित मधू ज्वेलर्स से शुक्रवार की रात को 15 हजार रुपये नकद सहित डेढ़ लाख के चांदी के सामानों की चोरी हो गयी.
चंद्रपुरा, स्टेशन रोड चंद्रपुरा स्थित मधू ज्वेलर्स से शुक्रवार की रात को 15 हजार रुपये नकद सहित डेढ़ लाख के चांदी के सामानों की चोरी हो गयी. दुकानदार गौतम सोनी ने बताया कि शनिवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचा तो चोरी का पता चला. चोर गेट की कड़ी काट कर अंदर घुसे थे और सीसीटीवी के कैमरे को फेंक दिया. चोर दुकान का लॉकर नहीं खोल पाये. घटना की सूचना चंद्रपुरा थाना में दी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
10 टन अवैध कोयला जब्त
फुसरो/गांधीनगर. सीसीएल ढोरी क्षेत्र अंतर्गत अमलो रेलवे साइडिंग के इंजन साइड में शनिवार को छापामारी कर नौ टन अवैध कोयला जब्त किया गया. इसे अमलो रेलवे साइडिंग के क्रशर में डंप किया गया. क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी सुरेश कुमार सिंह के नेतृत्व में हुई इस छापेमारी में बेरमो थाना की पुलिस, सीआइएसएफ के जवान और सुरक्षा विभाग के कर्मी शामिल थे. इधर, एकेके ओसीपी क्षेत्र में प्रदीप होटल के समीप छापामारी कर सीआइएसएफ ने शनिवार शाम को 1.11 टन अवैध कोयला जब्त किया. मौके पर सहायक कमांडेंट केवीए श्रीधर, इंस्पेक्टर एके सिंह, सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार तिवारी, राहुल तथा क्यूआरटी के सदस्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
