Bokaro : डीपीएस बोकारो के प्राचार्य एएस गंगवार मोस्ट इफेक्टिव प्रिंसिपल अवार्ड से सम्मानित

दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो के प्राचार्य एएस गंगवार को मोस्ट इफेक्टिव प्रिंसिपल अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया है. इस प्रक्षेत्र (जोन) से यह पुरस्कार पानेवाले श्री गंगवार एकमात्र प्राचार्य हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2022 12:14 PM

Bokaro News : दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो के प्राचार्य एएस गंगवार को मोस्ट इफेक्टिव प्रिंसिपल अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया है. इस प्रक्षेत्र (जोन) से यह पुरस्कार पानेवाले श्री गंगवार एकमात्र प्राचार्य हैं. गर्मी की छुट्टी के बाद आयोजित विद्यालय की फर्स्ट एसेंबली में बच्चों की उपस्थिति के बीच इसकी घोषणा की गयी. श्री गंगवार ने इस सम्मान को पूरे विद्यालय परिवार की उपलब्धि बताया. सबका आभार जताया. कहा – सभी के समेकित प्रयास से डीपीएस बोकारो को उत्कृष्टता के शिखर की ओर अग्रसर है.

समाज के वंचित वर्ग के बीच शिक्षा की अलख जगाने को लेकर मिला सम्मान

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से नई दिल्ली में आयोजित सीएसआर इंपैक्ट समिट (शिखर सम्मेलन) 2022 के दौरान श्री गंगवार को यह सम्मान मिला. डीपीएस बोकारो की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में मल्टीमीडिया टूल्स के नवोन्मेषी उपयोग की पहल, सामुदायिक विकास और समाज के वंचित वर्ग में शिक्षा का अलख जगाने के लिए श्री गंगवार को यह पुरस्कार प्रदान किया गया है.

डॉ. दिनेश त्यागी ने प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया

इसी मंत्रालय के तहत संचालित सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) एसपीवी (स्पेशल परपस आफ व्हीकल) के प्रबंध निदेशक डॉ. दिनेश त्यागी ने श्री गंगवार को यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया. उक्त शिखर सम्मेलन सीएसआर (निगमित सामाजिक दायित्व) के तहत बेहतर काम से प्रभावशाली सामाजिक सशक्तीकरण के सहयोगकर्ताओं को एक मंच पर लाकर प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था.

Next Article

Exit mobile version