करोड़ों की धोखाधड़ी के आरोपी कोलकाता के कारोबारी गये जेल

धनबाद: धनबाद के कारोबारियों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के आरोपी कोलकाता पाटनी ग्रुप के डायरेक्टर विनय पाटनी व विवेक पाटनी (दोनों भाई) को बुधवार को जेल भेज दिया गया. बैंक मोड़ पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में धनबााद मंडल कारा भेज दिया गया. बैंक मोड़ पुलिस […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 14, 2024 8:11 PM
धनबाद: धनबाद के कारोबारियों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के आरोपी कोलकाता पाटनी ग्रुप के डायरेक्टर विनय पाटनी व विवेक पाटनी (दोनों भाई) को बुधवार को जेल भेज दिया गया. बैंक मोड़ पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में धनबााद मंडल कारा भेज दिया गया.

बैंक मोड़ पुलिस ने कोलकाता सीआइडी की मदद से सोमवार रात दोनों भाइयों को बेहाला से पकड़ा. बैंक मोड़ पुलिस कांड संख्या 166-16 में विनय व विवेक आरोपी हैं. मामले में दोनों भाइयों के अलावा पिता विजय पाटनी उर्फ जैन व एक भाई विनित पाटनी भी वांछित है.

ज्वाला कोक प्राइवेट लिमिटेड व आइएस कोल ट्रेडिंग कंपनी के प्रोपराइटर पुराना बाजार निवासी प्रकाश अग्रवाल ने केस दर्ज करायी थी. आरोप है कि मार्च 2015 में पाटनी ग्रुप ने 51 लाख 41 हजार की कोयला खरीदी. कोयले के एवज में बंद खाते का चेक दे दिया. प्रकाश की ओर से रकम मांगी गयी तो टाल-मटोल की जाने लगी.

Next Article

Exit mobile version