क्रिसमस उत्सव: सज गयी चरनी, जगमग कर रहे गिरजाघर

रांची: क्रिसमस को लेकर मसीही विश्वासियों के घर व चर्च रंगीन रोशनी जगमग कर रहे हैं. शहर में क्रिसमस गैदरिंग का दौर जारी है. प्रभु यीशु के जन्मोत्सव पर चरनी में बालक यीशु , माता मरियम, पालक पिता जोसेफ एवं तीन ज्ञानियों को स्थापित किया गया है. चरनी को फूल माला एवं फूलझड़ियों से सुंदर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 24, 2013 7:18 AM

रांची: क्रिसमस को लेकर मसीही विश्वासियों के घर व चर्च रंगीन रोशनी जगमग कर रहे हैं. शहर में क्रिसमस गैदरिंग का दौर जारी है. प्रभु यीशु के जन्मोत्सव पर चरनी में बालक यीशु , माता मरियम, पालक पिता जोसेफ एवं तीन ज्ञानियों को स्थापित किया गया है. चरनी को फूल माला एवं फूलझड़ियों से सुंदर रूप दिया गया है. क्रिसमस को लेकर शहर में चहल-पहल बढ़ गयी है.

संत मरिया महागिरजाघर : कार्डिनल पी टोप्पो होंगे मुख्य अनुष्ठाता
संत मरिया महागिरजाघर में ीस्त जयंती (मंगलवार) सह मिस्सा रात 10. 30 बजे शुरू होगी. कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो इसके मुख्य अनुष्ठाता होंग़े 25 दिसंबर को पहली मिस्सा छह बजे, दूसरी आठ बजे और तीसरी नौ बजे से होगी. समारोही बेनेडिक्शन का समय शाम चार बजे है.

संत पॉल कैथेड्रल में बिशप बीबी बास्के का होगा संदेश
संत पॉल कैथेड्रल, बहुबाजार में बिशप बीबी बास्के 24 दिसंबर की अद्र्घरात्रि में प्रभुभोज आराधना की अगुवाई करेंग़े यह आराधना रात के 11़30 बजे शुरू होगी़ इससे पूर्व शाम पांच बजे से कैरोल सर्विस होगी़ 25 दिसंबर को ीस्त जन्मोत्सव की प्रभुभोज आराधना सुबह 6़15 व 10़45 बजे से होगी़ इंग्लिश सर्विस का समय 8़45 बजे रखा गया है़

जीइएल चर्च में रेव्ह सीमांत तिर्की करेंगे अगुवाई
जीइएल क्रास्ट चर्च, मेन रोड में मध्य रात्रि की आराधना 11़30 बजे शुरू होगी़ इसमें रेव्ह सीमांत तर्की संदेश देंग़े रेव्ह अनूप जॉली भेंगरा इसकी अगुवाई करेंग़े पुण्यरात की पहली व दूसरी आराधना रेव्ह असफ टेटे की अगुवाई में शाम क्रमश: चार व छह बजे से होगी़ 25 दिसंबर को पहली आराधना सुबह 6़30 बजे व दूसरी 10़30 बजे से है़ शाम की आराधना पांच बजे शुरू होगी़

एनडब्ल्यूजीइए चर्च मेन रोड
एनडब्ल्यूजीइए चर्च मेन रोड में पुण्य रात की पहली आराधना अपराहन 2़ 30 से होगी़ इसकी अगुवाई रेव्ह जैतून तिर्की करेंग़े दूसरी आराधना शाम सात बजे से है़ इसकी अगुवाई रेव्ह पीटर खाखा करेंग़े जन्म पर्व, 25 दिसंबर की पहली आराधना सुबह आठ बजे व दूसरी 11़30 बजे से होगी़ उधर, एजी चर्च कांटाटोली में 25 दिसंबर को सुबह नौ बजे से क्रिसमस की चर्च सर्विस होगी़ इसकी अगुवाई पास्टर जॉन टोप्पो करेंग़े

रिश्ते व ईश्वर की उपस्थिति का पर्व क्रिसमस : कार्डिनल
क्रिसमस की पूर्व संध्या पर विभिन्न धर्मसमाज के सदस्यों ने आर्चबिशप हाउस जा कर कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं़ इस अवसर पर कार्डिनल ने कहा कि क्रिसमस ईश्वर के साथ मनुष्यों के रिश्ते की पुनस्र्थापना का उत्सव है़ हमें ईश्वर और दूसरों के साथ अपने संबंधों को सुदृढ़ रखने की आवश्यकता है़ यह पर्व हमारे बीच ईश्वर की उपस्थिति का भी प्रतीक है़ शुभकामना देने वालों में संत अन्ना, सोसाइटी ऑफ जीसस, जीसस मेरी जोसफ, सिस्टर्स ऑफ मेरी इम्माक्यूलेट, मिशनरीज ऑफ चैरिटी, इंडियन मिशनरी सोसाइटी व अन्य कांग्रीगेशन के सदस्य शामिल थ़े

Next Article

Exit mobile version