झारखंड : माओवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़

गिरिडीह (झारखंड) : झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दिन सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच आज गिरिडीह जिले में केंदुआ पहाड़ी के पास मुठभेड़ हुई.यह इलाका धनवार विधानसभा क्षेत्र के तहत आता है.... अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुणाल कुमार ने बताया कि मतदान शुरू होने से एक घंटे पहले धनवार में हुई मुठभेड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2014 11:12 AM

गिरिडीह (झारखंड) : झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दिन सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच आज गिरिडीह जिले में केंदुआ पहाड़ी के पास मुठभेड़ हुई.यह इलाका धनवार विधानसभा क्षेत्र के तहत आता है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुणाल कुमार ने बताया कि मतदान शुरू होने से एक घंटे पहले धनवार में हुई मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री और जेवीएम (प्रजातांत्रिक) के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी यहीं से चुनाव लड़ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि माओवादियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां चलायीं, लेकिन जवानों की ओर से कड़ी जवाबी कार्रवाई के बाद माओवादी जंगल में भाग गये.
कुमार ने बताया कि मुठभेड़ सुबह छह बजे शुरू हुई और लगभग 15 मिनट तक चली. मुठभेड़ का इलाका गाओना पुलिस चौकी के अंतर्गत आता है. धनवार में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है.