धनबाद : जमींदोज हुए 40-42 मकान, दर्जन भर लोग घायल

धनबाद : धनबाद के कतरास इलाके के अंगारपथरा में आज 40-42 मकान जमीन में धंस गये. घटना अहले सुबह हुई, जब लोग अपने घरों में सो रहे थे,जिसके कारण लगभग दर्जन भर लोग घायल हो गये.प्रभात खबर के संवाददाता ने जानकारी दी कि इस दुर्घटना में मकान पांच से तीन फीट तक धंस गये हैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 3:22 PM

धनबाद : धनबाद के कतरास इलाके के अंगारपथरा में आज 40-42 मकान जमीन में धंस गये. घटना अहले सुबह हुई, जब लोग अपने घरों में सो रहे थे,जिसके कारण लगभग दर्जन भर लोग घायल हो गये.प्रभात खबर के संवाददाता ने जानकारी दी कि इस दुर्घटना में मकान पांच से तीन फीट तक धंस गये हैं और सभी मकानों में दरारें पड़ गयीं हैं.

गौरतलब है कि यह इलाका डेंजरजोन में आता है, जिसे चिह्नित कर बीसीसीएल ने लोगों को मकान खाली करने का नोटिस लगभग पांच साल पहले ही दे दिया था, लेकिन लोग अभी तक रहते आ रहे थे. जिसके कारण यह घटना हुई. मलबे में फंसे लोगों को निकाल लिया गया है. समाचार लिखे जाने तक बचाव कार्य जारी था.