रांची नगर निगम की योजना, हर वार्ड में बनेगा कचरा डंपिंग यार्ड

रांची: राजधानी के सभी 55 वार्डो में रांची नगर निगम की ओर से डंपिंग यार्ड बनाया जायेगा. इन डंपिंग यार्डो में मोहल्ले से निकलने वाले कचरे को एकत्र किया जायेगा. इस यार्ड से ही बड़े वाहनों (कंपैक्टर) में कचरे को उठा कर सीधे झीरी में डंप किया जायेगा. डंपिंग यार्ड बनाने को लेकर निगम द्वारा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 31, 2014 5:54 AM

रांची: राजधानी के सभी 55 वार्डो में रांची नगर निगम की ओर से डंपिंग यार्ड बनाया जायेगा. इन डंपिंग यार्डो में मोहल्ले से निकलने वाले कचरे को एकत्र किया जायेगा. इस यार्ड से ही बड़े वाहनों (कंपैक्टर) में कचरे को उठा कर सीधे झीरी में डंप किया जायेगा. डंपिंग यार्ड बनाने को लेकर निगम द्वारा चार वार्डो (वार्ड 25, 26, 27 व 11) में जगह चिह्न्ति कर ली गयी है. बाकी वार्डो में भी डंपिंग यार्ड बनाने के लिए खाली जमीन की तलाश की जा रही है.

नहीं हो पाता कचरे का उठाव

वर्तमान में रांची नगर निगम द्वारा मोहल्ले से निकलने वाले कचरे को सीधे ट्रैक्टर में लोड किया जाता है. फिर इस कचरे को ङिारी में डंप में किया जाता है. ङिारी तक सभी वाहनों के आने-जाने में काफी समय लग जाता है. इससे कचरे का उठाव सही से नहीं हो पाता. अब निगम के ये ट्रैक्टर, टाटा एस व वैन से निकलने वाले कचरे को डंपिंग यार्ड में डालेंगे. फिर वहां से कचरे का उठाव कर उसे सीधे ङिारी में डंप कर दिया जायेगा. हालांकि डंपिंग यार्ड के आसपास में कचरे की महक न फैले इसके लिए डंपिंग यार्ड की चहारदीवारी भी की जायेगी. ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी होगा.

10 दिन से कचरा उठाव नहीं

इटकी रोड के लोहा सिंह मार्ग में रहनेवाले लोगों के घरों में 10 दिनों से कचरा पड़ा हुआ है. रखे-रखे कचरा बजबजा रहा है. मुहल्लेवाले रांची नगर निगम के अफसरों व कर्मचारियों से संपर्क कर रहे हैं, पर कुछ नहीं हो रहा. लोगों ने बताया कि 21 अक्तूबर से घरों से कचरा नहीं उठ रहा है. ठेलावालों ने आना बंद कर दिया है.

हर वार्ड में डंपिंग यार्ड बनाने की योजना है. चार जगह चिह्न्ति की गयी है. बाकी जगह की खोज की जा रही है. वार्ड पार्षदों से भी आग्रह किया गया है कि वे खाली जगह की सूची हमें उपलब्ध करायें. मनोज कुमार, सीइओ नगर निगम

हर वार्ड में डंपिंग यार्ड बनाये जाने से सफाई व्यवस्था में सुधार होगा. इससे अनावश्यक रूप से वाहन झिरी नहीं जायेंगे. वाहनों के झिरी नहीं जाने से सफाई व्यवस्था में सुधार होगा.

संजीव विजयवर्गीय डिप्टी मेयर रांची नगर निगम

Next Article

Exit mobile version