सुरक्षाबलों से हुई मुठभेड़ में तीन माओवदी ढेर, दो जख्मी

गिरिडीह:झारखंड के गिरिडीह जिले के दलदलिया जंगल में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड में तीन माओवादी की मौत हुई है और दो गंभीर रुप से जख्मी हो गये.... पुलिस अधीक्षक क्रांति कुमार ने आज यहां बताया कि दलदलिया जंगल में माओवादियों के इकट्ठा होने की सूचना मिलने के बाद कल देर रात सीआरपीएफ और जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2014 5:14 PM

गिरिडीह:झारखंड के गिरिडीह जिले के दलदलिया जंगल में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड में तीन माओवादी की मौत हुई है और दो गंभीर रुप से जख्मी हो गये.

पुलिस अधीक्षक क्रांति कुमार ने आज यहां बताया कि दलदलिया जंगल में माओवादियों के इकट्ठा होने की सूचना मिलने के बाद कल देर रात सीआरपीएफ और जिला पुलिस के जवानों ने उस क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया.

कुमार ने बताया कि घिरे हुए माओवादियों ने पुलिस पर गोली चलाना शुरू कर दी जिसपर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें तीन माओवादी मारे गये और दो गंभीर रुप से घायल हो गये.

उन्होंने बताया कि घटना स्थल से एक एसएलआर सहित तीन हथियार बरामद किए गए.