गुमला में इग्नासियुस स्कूल का छात्र अगवा

गुमला : संत इग्नासियुस हाई स्कूल के आठवीं के छात्र अंकित कुमार साहू के अपहरण का मामला गुमला थाने में दर्ज कराया गया है. पुलिस अंकित की तलाश में जुटी हुई है. वहीं अंकित के परिजनों का बुरा हाल है. अंकित का घर सिमडेगा के जलडेगा में है. वह स्कूल के छात्रावास में रहता था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2014 9:41 AM
गुमला : संत इग्नासियुस हाई स्कूल के आठवीं के छात्र अंकित कुमार साहू के अपहरण का मामला गुमला थाने में दर्ज कराया गया है. पुलिस अंकित की तलाश में जुटी हुई है. वहीं अंकित के परिजनों का बुरा हाल है. अंकित का घर सिमडेगा के जलडेगा में है. वह स्कूल के छात्रावास में रहता था. पुलिस का कहना है कि अंकित 31 जुलाई से रहस्यमय ढंग से गायब है.
शुरू में उसके गायब होने का सन्हा दर्ज किया गया था. कोई सुराग नहीं मिलने पर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है. उसके पिता रामदेव साहू के मोबाइल फोन में कुछ मैसेज आया है. उसका नंबर गुप्त रख कर उसकी भी पुलिस जांच कर रही है.