शिक्षक हत्याकांड का मास्टर माइंड गिरफ्तार

गुमला : धनबाद एसपी हेमंत टोप्पो के चचेरे भाई शिक्षक प्रकाश टोप्पो व उनकी शिक्षिका बहन सरोज टोप्पो हत्याकांड के मुख्य आरोपी कोटाम निवासी सुकरा सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे बेलागाड़ा से शनिवार की सुबह तीन बजे एक घर से पकड़ा गया.... सुकरा एक लड़की के साथ था. पुलिस ने शुक्रवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2014 6:17 AM

गुमला : धनबाद एसपी हेमंत टोप्पो के चचेरे भाई शिक्षक प्रकाश टोप्पो व उनकी शिक्षिका बहन सरोज टोप्पो हत्याकांड के मुख्य आरोपी कोटाम निवासी सुकरा सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे बेलागाड़ा से शनिवार की सुबह तीन बजे एक घर से पकड़ा गया.

सुकरा एक लड़की के साथ था. पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार सुनील उरांव उर्फ बिरसाई की निशानदेही पर सुकरा सिंह को धर दबोचा. हालांकि पुलिस सुकरा की गिरफ्तारी से इनकार कर रही है. यह भी चर्चा है कि सुकरा की कोटाम इलाके में हत्या कर दी गयी है.