मरीज की मौत भागे डॉक्टर

मेदिनीनगर : शहर के सदीक मंजिल चौक स्थित लांग लाइफ केयर हॉस्पिटल में बच्चेदानी का ऑपरेशन के बाद मरीज प्रतिभा देवी की मौत हो गयी. परिजनों ने हंगामा किया, तो डॉक्टर ए अंसारी व कंपाउंडर मरीज का शव छोड़ कर भाग गये.... परिजनों का आरोप है कि मरीज के इलाज की परची भी डॉक्टर व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2014 7:10 AM

मेदिनीनगर : शहर के सदीक मंजिल चौक स्थित लांग लाइफ केयर हॉस्पिटल में बच्चेदानी का ऑपरेशन के बाद मरीज प्रतिभा देवी की मौत हो गयी. परिजनों ने हंगामा किया, तो डॉक्टर ए अंसारी व कंपाउंडर मरीज का शव छोड़ कर भाग गये.

परिजनों का आरोप है कि मरीज के इलाज की परची भी डॉक्टर व कंपाउंडर साथ ले गये. सूचना पर थाना प्रभारी मनोज ठाकुर सहित कई पदाधिकारी पहुंचे. शव का अंत्यपरीक्षण सदर अस्पताल में कराया गया. पुलिस मामला दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.