लातेहार : उग्रवादियों ने शिक्षक को डंडे से मार डाला

चंदवा (लातेहार) : तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के उग्रवादियों ने रविवार को उमवि होलंग, बालूमाथ में पदस्थापित शिक्षक विनोद बैठा (42) का अगवा कर लिया. फिर जन अदालत लगा कर डंडे से पीट-पीट कर उन्हें मार डाला. शव को कोटरा (सेरक) अखरा पर छोड़ उग्रवादी चलते बने.... उग्रवादियों ने शिक्षक विनोद पर युवती को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2014 8:47 AM

चंदवा (लातेहार) : तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के उग्रवादियों ने रविवार को उमवि होलंग, बालूमाथ में पदस्थापित शिक्षक विनोद बैठा (42) का अगवा कर लिया. फिर जन अदालत लगा कर डंडे से पीट-पीट कर उन्हें मार डाला. शव को कोटरा (सेरक) अखरा पर छोड़ उग्रवादी चलते बने.

उग्रवादियों ने शिक्षक विनोद पर युवती को झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया था. सूचना पाकर थानेदार मिथिलेश कुमार घटनास्थल पहुंचे. शव को अंत्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया है.