Ranchi : ठाकुरगांव के यूको बैंक में सेंधमारी, सीसीटीवी को तोड़ा

रांची : झारखंड की राजधानी रांची में एक बैंक में सेंधमारी कर दो सीसीटीवी को तोड़ दिया. घटना रविवार देर रात की है. दो लोग देर रात बैंक की दीवार में छेद करके घुसे और करीब 45 मिनट में दो सीसीटीवी को क्षतिग्रस्त कर बाहर निकल गये. निलय कॉलेज परिसर में स्थित यूको बैंक में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 3, 2020 12:44 PM

रांची : झारखंड की राजधानी रांची में एक बैंक में सेंधमारी कर दो सीसीटीवी को तोड़ दिया. घटना रविवार देर रात की है. दो लोग देर रात बैंक की दीवार में छेद करके घुसे और करीब 45 मिनट में दो सीसीटीवी को क्षतिग्रस्त कर बाहर निकल गये. निलय कॉलेज परिसर में स्थित यूको बैंक में तोड़फोड़ करने के बाद दोनों अपराधी बाहर निकल गये.

इसे भी पढ़ें : Jharkhand : लोहरदगा में तिरंगा यात्रा पर हमले के बाद हुई हिंसा के विरोध में बेड़ो बंद

बताया गया है कि बुढ़मू प्रखंड के ठाकुरगांव स्थित निलय कॉलेज परिसर में स्थित बैंक में सेंधमारी करने वाला एक व्यक्ति लंबे कद का था, जबकि दूसरा नाटे कद का. यह भी बताया गया है कि बैंक में किसी प्रकार की लूटपाट नहीं हुई है. सिर्फ सीसीटीवी को क्षतिग्रस्त किया गया है. ठाकुरगांव-बुढ़मू मुख्य मार्ग पर स्थित इस बैंक में अपराधी रात के 12:45 बजे घुसे और 1:30 बजे बाहर आ गये.

Next Article

Exit mobile version